views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से एक और मौत हो गई है। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 हो चुकी हैं। राज्य में रविवार दोपहर तक 152 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 6894 हो चुकी हैं। नए संक्रमितों में जोधपुर में 27, जयपुर व राजसमंद में 24-24, अजमेर में 19, उदयपुर में 18, पाली में 7, बाड़मेर में 6, नागौर में 5, डूंगरपुर में 4, बीकानेर, धौलपुर, सीकर व सिरोही में 3-3 तथा भीलवाड़ा, दौसा, जैसलमेर, झुंझुनूं, कोटा तथा अन्य प्रदेश के 1-1 नए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का पता चला।
चित्तौडग़ढ़ के एराल गांव के 80 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार देर शाम कोरोना संक्रमण से जिला अस्पताल में मौत हो गई। उसके शव का दाह संस्कार करने के लिए प्रशासन एम्बुलेंस में शव लेकर आधी रात तक घूमता रहा लेकिन कुम्भानगर मोक्ष धाम एवं एराल गांव में स्थानीय विरोध के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। इसके बाद एराल गांव में पुलिस ने लोगों को घरों में कैद किया और श्मशान घाट में वृद्ध का अंतिम संस्कार किया।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1761, जोधपुर में 1216, उदयपुर में 477, कोटा में 374, डूंगरपुर में 318, अजमेर में 304, नागौर में 301, पाली में 287, चित्तौडग़ढ़ में 170, टोंक में 159, जालोर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा व राजसमंद में 112-112, सिरोही में 103, झुंझुनूं में 86, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सीकर व बाड़मेर में 82-82, बीकानेर में 78, चूरू में 68, जैसलमेर में 65, झालावाड़ में 59, अलवर में 45, दौसा में 42, धौलपुर में 41, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1551 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी सर्वाधिक 287 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। राहत की बात यह है कि अबतक 3816 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि, 3374 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।