9618
views
views
जयपुर,
24 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना से तीन और मौतें हो गई है।
चित्तौडग़ढ़, जयपुर व पाली में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 163 हो चुकी हैं। राज्य में
रविवार को 286 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 7028
हो चुकी हैं। नए संक्रमितों में जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में
35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22, उदयपुर में 21, पाली में 7, कोटा,
बाड़मेर व भरतपुर में 6-6, डूंगरपुर व जैसलमेर में 4-4, बीकानेर, धौलपुर,
झुंझुनूं, सीकर व सिरोही में 3-3, दौसा व अन्य प्रदेशों के 2-2, अलवर में 1
मरीज की पहचान हुई।
पाली
के टेवाली निवासी 35 वर्षीय प्रवासी युवक कुछ दिन पहले मुम्बई से लौटा था।
बीती रात तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया
गया। जांच में उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रविवार सवेरे उसने दम
तोड़ दिया। चित्तौडग़ढ़ के एराल गांव के 80 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार देर
शाम कोरोना संक्रमण से जिला अस्पताल में मौत हो गई। उसके शव का दाह संस्कार
करने के लिए प्रशासन एम्बुलेंस में शव लेकर घूमता रहा लेकिन कुम्भानगर
मोक्ष धाम एवं एराल गांव में स्थानीय विरोध के कारण शव का अंतिम संस्कार
नहीं हो पाया। इसके बाद एराल गांव में पुलिस ने लोगों को घरों में कैद किया
और श्मशान घाट में वृद्ध का अंतिम संस्कार किया। जयपुर में 1 अन्य
संक्रमित की मौत हो गई।
चिकित्सा
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में
1815, जोधपुर में 1224, उदयपुर में 480, कोटा में 379, नागौर में 343,
डूंगरपुर में 318, अजमेर में 307, पाली में 287, चित्तौडग़ढ़ में 170, टोंक
में 159, जालोर में 149, भरतपुर में 141, भीलवाड़ा में 117, राजसमंद में
112, सिरोही में 103, झुंझुनूं में 88, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं।
इसके अलावा सीकर व बाड़मेर में 82-82, बीकानेर में 78, चूरू व जैसलमेर में
68-68, झालावाड़ में 59, अलवर में 46, दौसा में 43, धौलपुर में 41,
हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित
हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1658 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
इनमें से भी सर्वाधिक 291 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। राहत की बात यह
है कि अबतक 3848 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि, 3413 लोगों को अस्पताल से
घर भेजा जा चुका है।
राजधानी
जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। यहां रविवार
को मिले 78 नए संक्रमित सेन्ट्रल व जिला जेल, संजयनगर भट्टा बस्ती, निर्माण
नगर, अम्बावाड़ी, चांदपोल, श्रीराम कॉलोनी हवा सडक़, रेनवाल, जोशी मार्ग
झोंटवाड़ा, पुरानी चुंगी आगरा रोड, रामगंज, नेहरूनगर, कालाडेरा, सरूंड,
नारेड़ा, कोटपुतली, जयसिंहपुरा खोर, सांगानेर, नाहरगढ़ रोड, केशवपुरा अजमेर
रोड, पुलिस लाइन, बजाज नगर, ज्योति विद्यापीठ बगरू, इटावा भोपजी,
जवाहरनगर, जनता कॉलोनी, एमआई रोड, जमवारामगढ़, देवगुढ़ा आमेर, मोदी वाया
जाहोता, कुम्हारों की थाणी गुढ़ा सुरजन इलाकों के हैं।