views
छोटीसादड़ी। महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती के उपलक्ष में आज बस स्टैंड परिसर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं आमजन ने लॉकडाउन के निर्देशों के तहत दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर सादगी पूर्ण तरीके से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा छोटीसादड़ी अध्यक्ष ललित सिंह शक्तावत, वरिष्ठ खुमान सिंह शक्तावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सिंह राणावत, श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह झाला, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, गागरोल उपसरपंच शंकर सिंह शक्तावत, ललित सिंह शक्तावत उदय सिंह राणावत सहित व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई। श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह झाला ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत लॉकडाउन एवं जिला कलेक्टर द्वारा जारी निषेधाज्ञा के तहत आयोजन को निरस्त किया गया एवं सभी से अपील की अपने-अपने घर पर केसरिया पताका एवं साईं कालीन दीप प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया है।