5019
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बरवाड़ा देवल गांव के समीप एक बाइक असंतुलित हो जाने से दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में लाया गया। जानकारी अनुसार सेमरथली गांव निवासी दो युवक बरवाड़ा देवल से अपने घर लौट रहे थे कि अचानक रास्ते में बाइक असंतुलित हो जाने से दोनों खाई में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर एक युवक को उदयपुर रेफर कर दिया गया। युवकों के नाम पवन पिता कारुलाल मेघवाल निवासी सेमरथली,कन्हैया लाल पिता देवीलाल मेघवाल बताए जा रहे हैं। वही पवन पिता कारुलाल मेघवाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया।