18165
views
views
बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के पिंड बांध में नहाते समय युवक का पैर फिसलने से पानी में गिर गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जरखाना ग्राम पंचायत के अचलपुरा गांव निवासी भेरूलाल पिता चांदमल मोगिया उम्र 17 वर्ष का पिंड बांध में नहाते समय अचानक पैर फिसल जाने से पानी में डूब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पानी से बाहर निकाला तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। उक्त युवक उसके मामा जो कि पारलिया में रहते है वहां रह रहा था, डूबने की सूचना निकुंभ थाने में दी गयी। मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने निकुम्भ पीएसी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की।