48321
views
views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ कार्यालय में कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दो खाद्य निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि कार्यालय परिसर में ही ली गई थी। मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है।
एसीबी भीलवाड़ा के पुलिस निरीक्षक शिवलाल टेलर ने बताया कि चितौड़गढ़ में पंचवटी निवासी अशरफ उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद हुसैन ने 26 मई को कार्यवाही के लिए ब्यूरो कार्यालय द्वितीय भीलवाड़ा में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि दोनों खाद्य निरीक्षकों ने 24 मई को परिवादी की चित्तौड़ स्थित किराना की दुकान सोनू इंटरप्राइजेज पर गए और आउटडेटेड खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाया और केस बनाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने केस नहीं बनाने व सैंपल नहीं लेने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की।
एसीबी भीलवाड़ा ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर इसका सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगना पाया गया। इस पर ट्रेप कार्रवाई का आयोजन किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण के निर्देश पर निरीक्षक शिवलाल टेलर के नेतृत्व में टीम बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची और सीएमएचओ कार्यालय के पास जाल बिछाया। सीएमएचओ कार्यालय के कमरा संख्या 18 में दोनों ही खाद्य निरीक्षकों ने प्रार्थी से रिश्वत की राशि ली। इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दोनों ही खाद निरीक्षकों को दबोच लिया। एसीबी भीलवाडा ने खाद्य निरीक्षक राजेश टिंकर व सुनील गर्ग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त की है। दोनों ही सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थापित हैं। मौके पर एसीबी भीलवाड़ा के पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश टेलर व टीम की कार्यवाही जारी है।