6195
views
views
सीधा सवाल।शिवगंज। समीपवर्ती कैलाशनगर में गुरुवार को कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे भीमाराम पुत्र भुबारामजी माली का सरपंच तेजाराम मीणा द्वारा माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया किया।इस दौरान उप सरपंच विक्रमसिंह राव समेत कई लोगों ने भी स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मनोहरसिंह ,जितेन्द्रसिंह व गणेशाराम उपस्थित थे।