views
छोटीसादड़ी। पुलिस ने भरत वैष्णव हत्याकांड का खुलासा करते हुए 48 घंटों के अंदर ही मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इसके दो और साथियों की तलाश में जुटी हुई है छोटीसादड़ी सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 27 मई को निंबाहेड़ा निवासी भरत वैष्णव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में वैष्णव के साडू किशन दास ने छोटीसादड़ी में मामला दर्ज करवाया था एसपी पूजा अवाना के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को धर दबोचा पूछताछ में सामने आया कि कलंदर खेड़ा का रहने वाले रसीद लंगड़े का रुपयों के लेन-देन को लेकर निंबाहेड़ा निवासी भरत वैष्णव से विवाद चल रहा था भरत ने ₹200000 में रसीद लंगड़े की सुपारी ले रखी थी इस पर लंगड़े ने भरत का काम तमाम करने के लिए उसे समझौता करने की पेशकश करते हुए रुपए लेने के लिए गणेशपुरा देवली के जंगलों में बुलाया और वहां अपने साथियों रसीद पीतल वाडी इराक खान और सत्तार अली सैयद के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पहले फायरिंग की उसके बाद तलवार से उसका गला रेत दिया इस दौरान मौके पर मौजूद किशनदास अपनी जान बचाकर छोटी सादड़ी थाने पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी वारदात में किशन दास भी घायल हो गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आज रसीद लंगड़ा और इराक खान पठान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।