4347
views
views
सीधा सवाल।बेडा। बाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपुरा के भारला गांव की निचला भारला,उपला भारला, रोटियाफली, देवेला व गुन्दासरी ढाणियो में विधायक पुष्पेन्द्रसिह राणावत के द्वारा 450 परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की गई।इस अवसर पर ओमपालसिंह पूर्व सरपंच पादरला, दिनेश मीना पूर्व सरपंच भंदर, हेमंत बोहरा सोसायटी अध्यक्ष भंदर, लसाराम गरासिया, भीमाराम गरासिया, रणछाराम वार्डपंच, कसनाराम गरासिया, नरेश बोहरा, सुभाष बोहरा व संदीप बोहरा समेत कई ग्रामीण जश उपस्थित रहे।