4830
views
views
सिरोही।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में सिरोही के ज़िला प्रशासन द्वरा जिस प्रकार से लोगो को कोरोना बीमारी के बारे में समझाया तथा दिन रात एक कर के सिरोही को इस महामारी से दूर रखने का प्रयास किया उन के इसी हौसलो को सम्मान देने के लिए ज़िन्दगी एक मिशन संस्था द्वरा आज सिरोही ज़िले के डिप्टी अंकित जैन , सिरोही सी.आई. बुद्धा राम बिश्नोई को कर्मवीर कोरोना यौद्धा सम्मान से सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष रिक्षित सिंह कोटेसा ने बताया कि संस्था लोकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बिना कार्य करने वाले यौद्धाओं का सम्मान करेंगी। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष नरपत सिंह बारड़, सचिव मृतुन्जय दवे, सह सचिव प्रधुम्न सिंह घड़िया व महामंत्री गिरीश सोलंकी उपस्थित थे।