views
शिवगंज । विश्व के सब से बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवगंज के कार्यकर्ताओ द्वारा सेल्फी विथ मास्क अभियान के माध्यम से जनता से अपील की।जिला सोशल मीडिया संयोजक अशोक कुमार भाटी का कहना है कि इस संकट की स्थिति में अपने परिवार, समाज, देश व स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करे, साथ ही साथ सोशल डिस्टेन्स का पालन करे जिसे की संक्रमण फैल न सके। एबीवीपी की नगर उपाध्यक्ष अंजली सुथार ने बताया कि सेल्फी विथ मास्क अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि सभी लोग मास्क का उपयोग करे एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करे।इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहर वासियों को जागरूक करना है। इस अभियान में शिवगंज नगर व इकाई के दायित्ववान कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय विद्यालय के छात्र छात्रा का बड़ा योगदान रहा । नगर मंत्री मनीष वछेटा ने स्लोगन के माध्यम से अपील की गई। कि घर पर रहे सुरक्षित रहे।” ये जो मुश्किल के क्षण ये भी बीत जाएंगे धीरज रखो मित्रों सब साथ मिलकर लड़ेंगे तो इस कोरोना से भी जीत जाएंगे। नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,NCC जिला संयोजक किरण कुमार वछेटा,जिला सह संयोजक जितेंद्र सिंह बिरोलिया,जिला कार्यकारिणी सदस्य लवीन चौहान,प्रवीण सिंह देवड़ा,केतन माली,नगर संयोजक कल्पेश कुमार, इकाई अध्यक्ष जय भाटी, टोनु सिसोदिया, निर्मल सुथार, प्रवीण वछेटा, भरत सीरवी, प्रवीण, पृथ्वीराज सिंह, भाग्यश्री, कोमल सुथार, फैरी जैन, अंजली, दीपिका जोशी, नर्मदा सुथार, आरजू बोराणा, कुसुम सुथार, जयश्री चौहान, अरुणा सुथार, सिद्धि सोनी इत्यादि छात्र-छात्राओ ने जनता से अपील की।