4410
views
views
छोटीसादडी। प्रज्वल्ला प्रोजेक्ट की कल्प संस्थान के ऑर्डिनेटर धर्मेश भारद्वाज के दिशा निर्देश पर कल्प संस्थान की दोनों कार्यकर्ता माया पाटीदार व रानू सेन और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेमरडा की वार्डन दुर्गा सोनी ने श्रमिकों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। और श्रमिकों को मास्क वितरण किए गए। वही श्रमिकों सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी जानकारी दी। बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में चल रहे। प्रज्वल्ला प्रोजेक्ट बालिका शिक्षा को प्रेरित करने के लिए चलाया गया है।