views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को राजधानी जयपुर में एक और मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 194 हो गया है। राज्य के दस जिलों में रविवार सुबह 76 नए संक्रमित मिलने के साथ अब कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर 8693 हो गई है। इनमें से 5772 लोग ठीक हो चुके हैं और 5099 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दायरा पूरे 33 जिलों में फैला है। जयपुर में रविवार सुबह सर्वाधिक 21 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा झालावाड़ में 14, भरतपुर में 12, झुंझुनूं में सात, कोटा में छह, धौलपुर व राजसमंद में 5-5, अजमेर में तीन, उदयपुर में दो, टोंक में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1982, जोधपुर में 1476, उदयपुर में 543, कोटा में 458, पाली में 455, नागौर में 446, डूंगरपुर में 356, अजमेर में 339, झालावाड़ में 263, भरतपुर में 247, सीकर में 202, चित्तौडग़ढ़ में 176, टोंक में 164, जालोर में 162, सिरोही में 157, भीलवाड़ा व राजसमंद में 140-140, झुंझुनूं में 131, चूरू व बीकानेर में 104-104, बाड़मेर में 99, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 74, धौलपुर में 58, अलवर में 53, दौसा में 50, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 16, बारां में 15, प्रतापगढ़ में 13, बूंदी में 2 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2458 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। यहां रविवार को भी 21 नए मरीजों का इजाफा हुआ। राजधानी में संक्रमण का दायरा अब परकोटे से बाहर की बस्तियों तक फैल चुका है। राजधानी जयपुर के अलावा उन जिलों में भी नए संक्रमित बड़ी तादाद में मिल रहे हैं, जहां हाल ही में प्रवासियों की आवक हुई हैं। प्रवासियों की आवक थमने के बावजूद कई जिलों में घर-घर आवश्यक सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करने वाले सुपर स्प्रेडर्स संक्रमण से पीडि़त मिले हैं। अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटा हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के 2727 एक्टिव केस हैं।