views
शादी की शहर में चर्चा जोरों पर
सिरोही। शहर में मेघवाल समाज धर्मशाला , जिला उद्योग केन्द्र सिरोही के सामने सद्दाम हुसैन का शादी समारोह सम्पन्न हुआ । शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पुरी पालना को देखकर सबको बहुत अच्छा महसूस हुआ। दुल्हा व दुल्लन व उनके माता -पिता सबको मास्क , सेनेटाइजर वितरित करते नजर आए । दोनों परिवार के परिजन , मित्र सबको मास्क व सेनेटाइजर बांट कर सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करवाते भी नजर आए । दुल्हा सद्दाम हुसैन को उनके मित्र कर्मचारी नेता , समाजसेवी राव गोपालसिंह व मिडिया के प्रतीक सोलंकी ने सतर्कता , सावधान , सरकारी गाइड लाइन की पुरी पालना करने की समझाइस करके पालना की महत्ता समझाई थी ।जिसकी पालना उनके माता पिता , परिवार , बाराती , ससुराल पक्ष ने बहुत सावधानी के करते हुये शादी सम्पन्न की । दुल्हा भवन में प्रवेश करने वालों को हाथ धुलवाने के बाद सेनेटाइज करके अन्दर आने दे रहा था । समाजसेवी राव गोपालसिंह ने सबको यह आदत बनाकर जीने की नसीयत दी ।सिरोही शहर में सद्दाम हुसैन की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करते हुए एक मिसाल कायम की । सभी बाराती वर वधु पक्ष के लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए । दुल्हे सद्दाम हुसैन ने सब बारातियों को प्रवेश से पहले हाथ धुलाकर हाथों को सैनिटाइज करवाया । उनके माता-पिता सबको मास्क बांटकर लगाते नजर आए । शादी से पहले पूरी सरकारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए उनके मित्रों की समझाया बहुत असर हुआ । शादी में सभी सहभागी दूल्हा-दुल्हन उनके माता-पिता निकट रिश्तेदार मित्र सब ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की और करवाते नजर आए ।इस शादी समारोह ने समाज को एक संदेश दिया कि अब हम सबको कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा । हमें सरकार की गाइडलाइन का पूरा मान रख कर सभी काम करने होंगे । जिससे हम स्वयं कोरोना से बच सकेंगे और दूसरों को भी बचा सकेंगे ।इस अनूठी शादी की चर्चा सिरोही शहर में जोरों पर है । शादी में वर पक्ष के 25 तो वधू पक्ष के 24 लोग ही शरीक हुये । समाजसेवी राव गोपालसिंह ने इसको एक मिसाल बताकर सबको अनुकरण की अपील की ।