views
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में टीकारण, ममता कार्ड, आर.सी.एच. रजिस्टर जाँच , पोषाहार वितरण, पेयजल आपूर्ति, टेंकर सत्यापन, हैण्डपम्प निरीक्षण, आर.ओ/डी.एफ.यू. जाँच/होम क्वारंटाइन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों के निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया ।उपखण्ड अधिकारी, शिवगंज ने ग्राम पंचायत, केसरपुरा के ग्राम, खेजडियां, चांदाणा में , उपखण्ड अधिकारी, आबूपर्वत ने ग्राम पंचायत, चण्डेला के ग्राम, चण्डेला में , उपखण्ड अधिकारी, रेवदर ने ग्राम पंचायत, गुलाबगंज के ग्राम, गुलाबगंज में , उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाडा ने वरली के ग्राम,वरली में एवं उपखण्ड अधिकारी, सिरोही ने ग्राम पंचायत, आमलारी के ग्राम, आमलारी में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया ।विकास अधिकारी, पंचायत समिति, आबूरोड ने ग्राम पंचायत, वासाडा के ग्राम, वासाडा, में विकास अधिकारी, पंचायत समिति, सिरोही ने ग्राम पंचायत, कृष्णगंज के ग्राम, कृष्णगंज में , विकास अधिकारी, पंचायत समिति, रेवदर ने ग्राम पंचायत, नागााणी के ग्राम, नागाणी में , विकास अधिकारी, पंचायत समिति, शिवगंज ने ग्राम पंचायत, ओड के ग्राम, ओड में एवं विकास अधिकारी, पंचायत समिति, पिण्डवाडा ने ग्राम पंचायत, सिवेरा के ग्राम, सिवेरा में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया ।तहसीलदार, आबूरोड ने ग्राम पंचायत, आवल के ग्राम, आवल में , तहसीलदार, शिवगंज ने ग्राम पंचायत, मनादर के ग्राम, मनादर में , तहसीलदार, सिरोही ने ग्राम पंचायत, सिलदर के ग्राम, सिलदर में , तहसीलदार, पिण्डवाडा ने ग्राम पंचायत, वाटेरा के ग्राम, वाटेरा में एवं तहसीलदार, रेवदर ने ग्राम पंचायत, जैतावाडा के ग्राम, जैतावाडा में उपरोक्त कार्यो का निरीक्षण किया ।