3108
views
views
छोटीसादड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के तहसील रोड के पीछे स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पर कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। अस्पताल के सभी स्टॉफ ने शपथ ली कि पौधों का ध्यान रखेंगे। समय समय पर आकर पौधों की सिंचाई और खाद देकर उनकी देखभाल करेंगे। इस दौरान हर्षित लबाना, राजेश पाटीदार, चंद्रेश चनाल, जसपाल आंजना, भरत रोत द्वारा किया गया। पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दिया।