5691
views
views
लक्ष्मणराम मीणा
सीधा सवाल।पाली।शहर के हिम्मतनगर स्थित छह दूकानों के बाबूलाल आदिवाल एवं उनकी माताजी आई चुकीया ने 2 महीने का किराया 6 दुकानों का किराया माफ कर एक नई मिसाल पेश की है।उनके सुपुत्र विनोद आदिवाल, गोविंदा आदिवाल तथा रमेश आदिवाल ने बताया कि हमारे पिताजी तथा हमारी दादीजी मानवता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वैश्विक महामारी के चलते पिछले दो माह से देशभर में लॉक डाउन (आपातकाल) में छह दुकानों का 2 महीने का किराया दुकानदारों माफ कर मानवता की एक नई मिसाल पेश की। मिली जानकारी के अनुसार छह दुकानों का किराया लगभग ₹50,000 बताया गया।