views
छोटीसादड़ी। देशभर में कोरोना वायरस के चलते सरकार एवं कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंस रखने अपने मुंह को कपड़े या मास्क से ढके रखने आदि की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को धोलापानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित बालिका आश्रम छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए प्रवासी मजदूरों एवं परिवारों का धोलापानी पीएचसी की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की गई। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों को सर्दी जुकाम खांसी बुखार शरीर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सा टीम को बताने के लिए कहा गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के गोविंद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, चिकित्सा विभाग की जीएनएम निता अहारी आदि मौजूद रहे।