views
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर-चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर -उदयपुर उदयपुर- अजमेर ,उदयपुर- प्रतापगढ़,जयपुर-प्रतापगढ़ एवं जोधपुर- प्रतापगढ़ मार्ग पर बसों में 9 जून से शुरू की जाएगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज की जयपुर- चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर -उदयपुर उदयपुर- अजमेर उदयपुर- प्रतापगढ़,जयपुर-प्रतापगढ़ एवं जोधपुर- प्रतापग मार्गो पर दोनों और से बस सेवाएं 9 जून से शुरू की जावेगी। राजस्थान रोडवेज ई-मेल [email protected] पर लोगों से नये मार्गों पर बस चलाने के लिए राय ली जा रही जिससे यात्रियों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जा सके।
18 मार्गों पर 86 ट्रिप 8 जून से
राजस्थान रोडवेज8 जून से 18 रूटों पर 84 ट्रीप प्रमुख मार्गो पर संचालित करेगा। इसके अलावा 3 जून से 170 मार्गो पर 515 ट्रीप संचालित कर रहा हैं इन सभी रूटों पर ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज की बेवसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यदि आप ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टेण्ड पर टिकिट काउन्टर से या बस के अन्दर बैठ कर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जावेंगी। यात्रियों को समय पर पहुंच कर यात्रा करने की सलाह दी जाती है। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सेनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जाती है।