views
कार्य स्थल पर अनियमिता मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी
सीधा सवाल।सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम पंचायत मडिया के ग्राम आकूना में महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आकूना नदी पर (बुढेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर) रपट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य वर्ष 2017-18 में स्वीकृत हुआ है। जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड, कार्य स्थल पंजिका, स्वीकृति और एस्टीमेंट की प्रति उपलब्ध नही होना, तथा ग्राम पंचायत मडिया में ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित मिले। इस सभी को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के लिए सबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।इसी क्रम में जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत हालीवाडा के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। लाभार्थी कोकू रावता भील व दाड़मी रतनाराम भील के वर्ष 2017-18 के अपूर्ण आवास को शीघ्र पूर्ण कराने के ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए। वर्ष 2019-20 के तीन आवास lintle लेवल तक थे ,कार्य बंद पाये गयेे। उन्होंने भी शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी हालीवाडा को 2016-17 से 2018-19 तक के 13 अपूर्ण ¼incomplete½ आवासों को पूर्ण करने के लिए लाभांर्थियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत हालीवाडा में अनाज भंडारण भवन महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत कार्य पिछले तीन वर्षो से अपूर्ण है और श्मशानघाट एवं चार दीवारी निर्माण कार्य हुआ भी दो वर्षो से अपूर्ण है इसलिए ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए संबधित अधिकारी को निर्देश दिए।
-मेर मांडवाडा ग्राम पंचायत बंद मिलने पर विडियो समेत अन्य कार्मिकों खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
जिलाकलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत मेरमांडवाडा का निरीक्षण करने पहुंचे वहां ताला लगा मिला। समस्त कार्मिक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक एंव पंचायत सहायकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर के दौरे के वक्त ग्राम पंचायत मेरमांडवाडा पर ताला लगा होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल को कारण बताओ नोटिस एवं ग्राम रोजगार सहायक श्रवण कुमार गर्ग, पंचायत सहायक सुजाराम, चतराराम एवं शंभूसिंह को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया हैं।
- हालीवाडा के ग्राम विकास अधिकारी को दिया नोटिस
ग्राम पंचायत हालीवाडा के ग्राम विकास अधिकारी भरत कुण्डला को पीएमएवाई में लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र जारी किया है।