views
सीधा सवाल।सिरोही | ममता संस्था की ओर से ग्राम पंचायत फूंगणी के गावँ नून में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया व कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। संस्था के सदस्यों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करें। जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकले। घर से बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क लगाते हुए शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें। ममता संस्था द्वारा कोरोना वैशिक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। कोरोना वायरस के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर नारे लिखे जा रहे हैं व नून में मनरेगा मजदूरों के बीच जाकर ममता संस्था द्वारा योग करवाया गया।ग्राम पंचायत फूंगणी के नून में आंगनवाड़ी केन्द्र को ममता संस्था द्वारा सिनिटीज़र किया गया।इस दौरान फूंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ,प्रधानाध्यापक नारायणलाल मेघवाल ,ममता संस्था से निर्मला कुंवर सोंलकी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीरू कलावंत ,साहिका रंजना पुरोहित व नेपालसिंह देवड़ा ,मौजूद रहे।