views
छोटीसादड़ी। शहर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्यानिकेतन विद्यालय में समाजसेवी प्रकाशचंद कुमावत ने अपने 42 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें महिलाओं ने भी रक्तदान किया। घनश्याम कुमावत ने बताया कि प्रकाश मित्र मंडल व जीवनरक्षक सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में प्रतापगढ़ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सहित जिला अस्पताल की ब्लड डोनेशन टीम ने सहयोग किया। प्रकाश चंद कुमावत ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
सोनी 51 वीं बार कर चुके रक्तदान -
वे लोग जो रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाते हैं। उनकी ये मानव सेवा अतुलनीय है। आज ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर अपना खून देकर दूसरों की जान बचाने का जुनून है, ऐसे लोगों में शामिल हैं छोटीसादड़ी के अशोक सोनी जो अब तक 51 बार रक्तदान कर चुके हैं। वे बीते कई सालों से रक्तदान कर रहे है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच जीवनरक्षक अशोक सोनी ने अपने जीवन में 51 वीं बार रक्तदान किया। वही, अशोक सोनी द्वारा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
शिविर में ये रहे मौजूद -
समाजसेवी माणकलाल कोठारी, डॉ विजय कुमार गर्ग, डॉ जितेंद्र बगड़िया, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, कांतिलाल दक, अशोक सोनी,प्रदीप व्यास, दिनेशचंद वैष्णव,प्रवीण शर्मा,कैलाश गिरी गोस्वामी,विमल वया, अजित दुग्गड़, लोकेश रेगर,छगनलाल उपाध्याय,अनिल चौहान, चंद्रप्रकाश कुमावत,संजय सेन,अनिल बंबोरिया, राजेंद्र जैन,लोकेश कुमावत, विमल कुमावत आदि मौजूद रहे।