views
सीधा सवाल।देसुरी।देवासी समाज में बालिका शिक्षा उत्थान हेतु बनाये गए संगठन देवासी क्रांति संगठन राजस्थान के संस्थापक मांगीलाल देवासी सुमेर,अध्यक्ष चुन्नीलाल देवासी गुडालास,पूर्व अध्यक्ष व संस्थापक सदस्य सकाराम देवासी आना व संगठन के सभी सदस्यों के निर्देशानुसार संगठन के कोषाध्यक्ष भीखाराम देवासी घाणेराव व प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रणजीत राज देवासी आना ने कोरोना महामारी से बचाव में अहम योगदान देने वाले ग्राम पंचायतो के स्टाफ की सुरक्षा हेतु मास्क व सेनिटाइजर किये वितरित भीखाराम देवासी व रणजीत राज देवासी आना ने आज घाणेराव, दुदापुरा,आना,नारलाई,माड़पुर,खिंवाड़ा,पनोता, बागोल,सुमेर,मगरतलाब,जाणुन्द ग्राम पंचायतों में आज ग्राम पंचायत स्टाफ के लिए सेनिटाइजर व मास्क वितरित किये प्रवक्ता रणजीत देवासी के अनुसार देवासी क्रांति संगठन राजस्थान आगामी कही दिनों तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में यह सामग्री वितरित करेंगा माड़पुर सरपंच मंजू देवासी, नारलाई सरपंच शेखर मीणा, सुमेर सरपंच सोहन सुथार दुदापुरा सरपंच दौलत रायका सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने डीकेएसआर की सराहना की।