views
छोटीसादड़ी। गुरुवार को जयचंद मोहिल अस्पताल के सामने स्थित जयचंद मोहिल पार्क में पूर्व विधायक एवं छोटीसादड़ी के गौरव पुरुष तथा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी जयचंद मोहिल की 37 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। सभी लोगों ने स्वर्गीय मोहिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश हित में किए गए बलिदान को याद किया। गौरतलब है कि मोहिल ने मेवाड़ राज्य में बेगार प्रथा किसान सत्याग्रह, क्रांतिकारी,भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रहकर देश के लिए योगदान दिया। उन्होंने अंग्रेज सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला सन 1938 में अंग्रेज सरकार ने मोहिल को 6 माह की सख्त सजा दी थी। पुलिस हिरासत में मोहिल को पीटा गया था और उन्हें यातनाएं देकर आंखों में गर्म सलाखेे दागी गई थी। उसके बाद उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। लेकिन उनकी रोशनी हमेशा के लिए चली गई थी। साथ ही प्रथम राजस्थान विधानसभा चुनाव निर्वाचन क्षेत्र कपासन से निर्विरोध विधायक निर्वाचित हुए थे एवं द्वितीय विधानसभा में भारी मतों से विजय रहे थे। इस दौरान काशीराम शर्मा,प्रेमचंद मोहिल, अंबेडकर जनक्रांति मंच जिलाध्यक्ष भरत खटीक, उदयलाल मीणा,पार्षद अजय यादव, देवीलाल खटीक, शौकीन खटीक, चांदमल जाटव, दशरथ टांक, भीमा माली, पुखराज मोहिल, लोकबंधु मोहिल, राजमल तेली, हिमांशु मोहिल,यसवंत मुरडिया, ललित आर्य, गोलु सहित मोहिल के परिजन मौजूद रहे।