4242
views
views
छोटीसादड़ी। शहर में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्षा को ज्ञापन देकर 24 घंटे का अल्टीमेट दिया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष कालू नकवाल ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है। पूर्व में भी वेतन संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। जिसका समाधान अभी तक नहीं होने के कारण 24 घंटे बाद नगरपालिका के समस्त सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। जिसके बारे में गुरुवार को एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्षा को ज्ञापन देकर के अवगत कराया है।