views
सुमेरपुर सीओ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मान
तखतगढ़ । स्थानीय पुलिस थाने में शुक्रवार शाम को सुमेरपुर सीओ भोमाराम ने थाना क्षेत्र सहित आसपास के गांवों के 21कोराना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया |इस दौरान सुमेरपुर सीओ ने कोराना योद्धाओ ने पुलिस मित्र बनकर पुलिस के कार्यो एवं जनहित में अलग अलग क्षेत्रो में किए गए कार्यो का बखान करते उनकी हौसला अफजाई की ।
इनका हुआ सम्मान
दिनेश कुमार वीरारामजी कुमावत
भरत कुमार चेतनदास जी वैष्णव
भरत कुमार अशोक कुमारजी सोनी
जीतेन्द्र कुमार वीसारामजी कुमावत
अमृतलाल वरदारामजी सुथार
अल्पेश कुमार माली
जोगसिंह अचलसिंह जी राजपूत
प्रतापराम मेधारामजी मेघवाल
बाबूलाल मीणा नयाखेडा
हितेश देवासी राजपुरा
सहित 21 जनो ने कोराना काल में अपनी सराहनीय सेवाओ के लिए सुमेरपुर सीओ भोमाराम ने सम्मान पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान थानाअधिकारी हरजीराम ज्याणी सहित थाना स्टाप मौजूद रहे ।