views
सीधा सवाल। सिरोही।राजस्थान नर्सेज यूनियन सिरोही के जिला अध्यक्ष जीवन दान चारण के नेतृत्व में सभी नर्सेज ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार ने कोरेना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सभी अधिकारियों व सभी कर्मचारियों व सविंदा पर कार्य कर रहे nrhm कर्मी व MNDY ,MNJY व स्वास्थ्य विभाग के सभी कैडर के प्रत्येक अधिकारी को 5000 व प्रत्येक कर्मचारी को 2500 देने का आदेश दिया था व राज्य सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया था फिर भी सिरोही जिले के सिरोही ब्लॉक में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है व साथ ही पूरे जिले के सभी ब्लॉक में बहुत से कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है इससे सभी नर्सेज में भारी रोष है ।इस राशि को जल्दी से जल्दी जारी कर ,सभी कोरेना वारियर्स को सम्बल प्रदान करे, जिससे कोरेना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सभी अधिकारी व कर्मचारी उत्साह व जोश के साथ कार्य कर सके , इस अवसर पर , नर्सेज जिला अध्यक्ष जीवत दान चारण , जिला संरक्षक भरत भाई माली , प्रभु सिंह जोधा , प्रवीण सिंह गोयल , सत्य नारायण योगी व सभी नर्सेज उपस्थित थे।