views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो को संक्रमण से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान की शुरूआत सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को पैतृक गांव केसुन्दा से सुबह 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यलय से शुभारंभ किया। किसानों को ऋण,ग्रामीणों को मास्क, जागरूकता का संदेश देते पेंपलेट वितरित कर सभी को कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानिया बरतने को लेकर संबोधित किया। उसके बाद नाराणी ग्रामसेवा सहकारी समिति पर भी जन जागरूकता अभियान के तहत संबोधित कर मास्क वितरित किये।लोगो को सतर्कता का संदेश देकर सरकार द्वारा किसानों के लिए लाभकारी कार्यो व पारदर्शिता के बारे में बताया। दोपहर बाद नगर के हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड-19 जनजागरूकता अभियान के तहत सहकारी समितियों के व्यवस्थपको, ग्रामविकास अधिकारियों, सहकारी समितियों के ऋणियों व लोगो और छातत्रावास की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान मुख्यमंत्री की दूरगामी दृष्टि का परिणाम है। यह अदृश्य एवं अनिश्चित संक्रमण वाली बीमारी है। इसीलिए हमें अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।आंजना ने सहकारी समितियों में ऋणियों की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए सदस्यों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने जगह- जगह गौण मंडियों की स्थापना और खरीद से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने के साथ- साथ उपज बेचने के लिए दूरी घटी है। उन्होंने कहा कि किसानों को उपज का सही दाम मिले जिसके लिए वह इन गौण मंडियों को आगे भी बनाये रखने की अपील भी मुख्यमंत्री से कर चुके है। वही, उन्होंने भावन्तर योजना का भी पक्ष रखा ताकि किसान को उसकी उपज का मूल्य पूरा प्राप्त हो सके। आंजना ने कहा सहकारिता विभाग द्वारा किसानों, मजदूरों एवं आमजन के लिए ऋण वितरण योजना, फसली ऋण एवं अन्य विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी आदि की कई योजना को विस्तृत से बताते हुए सभी को राहत मिले यह प्रयास सहकारिता विभाग द्वारा किया गया। वही, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने कोविड़ 19 से के बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में आंजना ने कोरोना रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अभियान के ब्लॉक संयोजक जगन्नाथ सोलंकी ने किया।
जलोदिया केलुखेड़ा में सहकारी समिति गोदाम का शिलान्यास-
जलोदिया केलुखेड़ा ग्राम सहकारी समिति गोदाम का शिलान्यास मंत्री आंजना द्वारा किया गया। कस्तूरबा गांधी छात्रावास हरीश आंजना राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा जन जागरूकता संदेश का उद्घोष किया गया।
14.75 लाख के किसानों को चैक वितरित -
जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत सहकारिता मंत्री आंजना ने केसुन्दा सहकारी समिति के 5 सदस्य को 2.20 लाख के, नाराणी ग्रामसेवा सहकारी समिति के 5 सदस्य को 0.75 लाख ओर छोटीसादडी के 7 सदस्यो को 2.80 लाख रुपये के फसली ऋण तथा 3 सदस्यों को 9 लाख रुपये किसान कल्याण योजना में ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद -
इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति उदयपुर के प्रेमचंद माण्डोत,उप रजिस्टार सहकारी समिति प्रतापगढ़ के जयदेव सिंह देवल,एमडी सीसीबी चित्तोडगढ़ के रेणु अग्रवाल, एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, बीडीओ विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, नगर पालिका ईओ अनिल बगड़िया, जेईएन दुलीचंद सोंलकी, बालिका विद्यालय संस्था प्रधान मनोज जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, पूर्व सरपंच विक्रम आंजना, नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद नरेंद्र राव मराठा, अजय यादव, पूर्व पार्षद अरविंद नाहर, सुमित चपलोत, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष हितेश बुनकर, शिल्पन साहू आदि मौजूद रहे।