views
सीधा सवाल । भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में लघु उद्योग भारती अपने गठन के रजत जयंती वर्ष पूर्ण करने पर शनिवार को सांसद सुभाष बहेड़िया ने भीलवाड़ा इकाई की वेबसाइट लांच की है।
सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि लघु उद्योग भारती का बहुत ही सराहनीय कार्य है और निश्चित रूप से इसे पूरे प्रचार-प्रसार के साथ करना चाहिए। विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि भारत में तो शुरू से ही सभी चीजें यही बनती थी और अनेक देशों में निर्यात होता था।
प्रदेश मंत्री राम किशोर काबरा ने बताया उद्योग हितों की सुरक्षा एवं उद्योगों के हितलाभ हेतु सभी स्तरों पर सहयोग एवं सकारात्मक भूमिका प्रदान करना ही लघु उद्योग भारती का परम कर्तव्य है। आज सामाजिक समरसता के इसी क्रम विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में लघु उद्योग भारती द्वारा पूरे भारतवर्ष में वेबसाइट लांच की गई है। जिसमें कोरोना महामारी के कारण श्रमिक अपने अपने शहर गांव में आ चुके हैं उन्हीं प्रवासी श्रमिकों को अपनी योग्यता अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने का एक अनूठा बीड़ा लघु उद्योग भारती ने उठाया है। जिससे श्रमिक एवं युवा बेरोजगार अपने जन्म स्थान से अन्य जगह जाकर रोजगार के लिए नहीं भटके उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार उत्पन्न उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण कार्य हाथ में लिया है।
प्रांतीय सचिव राजकुमार मैलाना ने कहा कि लघु उद्योग भारती द्वारा भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक पंचायत एवं छोटे-छोटे गांव में बैनर बनाकर लगवा कर तथा सोशल मीडिया में इस प्रकार के मैसेज को वायरल करके अधिक से अधिक लोगों तक युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों तक यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चिरानिया ने श्रमिकों के कौशल के विकास के लिए भी सदस्य उद्योगों द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात कही।
अध्यक्ष महेश हुरकट ने बताया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वोकल फोर लोकल को प्रोत्साहन देना एवं बाहर से आने वाले आयातित वस्तुओं का देश में ही स्थानीय उत्पाद को बनाना ताकि देश अधिक समृद्ध हो सके। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केके जिंदल ने बताया समय-समय पर प्रशासन व अन्य विभागों को उद्योगों की एवं श्रमिकों की तकलीफों को बताकर उनका निराकरण का प्रयास रहता है।
कार्यक्रम में इकाई के सचिव अनूप बगडोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक और लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष अजय मूंदड़ा ने संचालन किया तथा सहयोगी गिरीश अग्रवाल ने तथा सुमित जागेटिया ने वेबसाइट उद्घाटन के लिए संपूर्ण कार्यक्रम तैयार किया।