views
सीधा सवाल । भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाये कोरोना के प्रति आमजन जागरूकता अभियान के तहत भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने आज वाहन रैली निकाली। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने जागरूकता फ्लेक्स के बैनर के दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर भीमगंज सांगानेरी गेट, सुभाष नगर, खडेश्वर महादेव,आजाद नगर और रेल्वे फाटक होते हुए पुनरू कन्ट्रोल रूम पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आमजन को सॉशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 21 से 30 जून तक चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज हमने पुलिस जवानों द्वारा शहर में जागरूता रैली निकाली गयी है। इसमें हमने लोगों मास्क पहनने, सॉशल डिस्टेसिंग की पालना के बारे में जागरूक किया है। हम लगातार ऐसे अभियान चला रहे है यदि फिर भी आमजन नियमों की पालना नहीं करते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।