3717
views
views
सीधा सवाल।सिरोही।कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत अरठवाडा में विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली बनवा कर आमजन को जागरूक किया। इस विशेष जागरूकता अभियान में आमजन को जागरूक करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुनील खिलेरी, कनिष्ठ सहायक प्रकाश कुमार, पंचायत सहायक जितेंद्र कुमार , कमलेश कुमार व हडमत सिंह, निरमा, भावना, गायत्री, नीता, गजी, मदीना, सरोज के साथ सभी ग्रामीणों की सहभागिता से आयोजन किया गया।