views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। शहर के वार्ड 14 नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी
शैलेन्द्रसिंह राव ने बताया कि पुराने समय से ही झंझोरिया तालाब, डाईट रोड़
से कालिका ज्ञान केन्द्र स्कूल के पीछे तालाब के पानी निकासी का रास्ता
पुलिस लाईन के पीछे से होकर बेड़च नदी में जाता है। इसी नाले से बरसात के
पानी की निकासी भी होती है। इस नाले को ईनाणी ग्रुप द्वारा भराव कर के बन्द
किये जाने से वार्डवासियो ने पार्षद प्रत्याशी शैलेन्द्रसिंह राव के
नेतृत्व में पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप
शर्मा को आवेदन देकर उक्त बन्द किये गये नाले को खुलवाने की मांग की। बताया
कि यदि शीघ्र ही इस पुराने नाले को नहीं खोला गया तो बारिश आने पर
झंझोरिया तालाब के इधर से पानी आने पर बजरंग कॉलोनी व आस-पास की कॉलोनियो
में पानी भरने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाएगा। इस पर पूर्व विधायक व
सभापति ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वास दिया।