views
छोटीसादड़ी। नीमच रोड़ स्थित पुलिस थाने में विधायक निधि से नव निर्मित स्वागत कक्ष का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फीता काट कर लोकार्पण किया। मंत्री आंजना के थाने में पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। इस दौरान एसपी पूजा अवाना भी मौजूद रही। मंत्री सहित अधिकारियों ने नवनिर्मित स्वागत कक्ष का अवलोकन किया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटीसादड़ी क्षेत्र ही नही प्रतापगढ़ जिला बहुत व्यवस्थित चल रहा है। जिसके लिए बधाई। कानून व्यवस्था के मामले में राजनीतिक व्यक्ति कम से कम दखल देने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि पुलिस और प्रशासन स्वतंत्र होकर करवाई करें। मंत्री आंजना ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने जिस पर कोरोना योद्धा बनकर काम किया वह तारीफ के काबिल है। आमजन के दिल में पुलिस की छवि एक रियल हीरो के रूप में देखी गई। एसपी पूजा अवाना ने कहा कि स्वागत कक्ष के निर्माण से यहां आने वाले परिवादियों को राहत मिलेगी। थाने में आने वाले परिवादी व अन्य के बैठने की व्यवस्था होगी व अपनी समस्या बता सकेंगे। इस दौरान एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, डीवाईएसपी परबत सिंह, सीआई रवींद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, बीडीओ विश्वनाथ शर्मा, उपनिरीक्षक शंभूलाल दमामी, शिव सिंह चौहान, बलवंत सिंह, पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, आरटीआई एक्टिविस्ट श्याम सिंह सालवी सहित पुलिसकर्मी व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने किया।