views
छोटीसादड़ी। वस्त्र व्यापर संघ की बैठक कोविड-19 संक्रमण सम्बधित एवं चुनाव करवाने को लेकर आयोजित हुई। वस्त्र व्यापार संघ के हरिश कुमार टेलर ने बताया कि बैठक में देश में चल रही महामारी से कपड़े व्यवसाय वालो को ज्यादा खतरा है। इस खतरे को देखते हुए समस्त संघ की दुकानों पर सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क व सोशल डिस्टेन्स की पालना करना एवं करवाना सुनिश्चित किया। संगठन के चुनाव के लिए वर्तमान अध्यक्ष राजमल मुरड़ीया ने अपना इस्तिफा दिया जिसे सर्व सम्मिति सें खारीज कर पुनः अध्यक्ष पद पर राजमल मुरडिया को ही चुन लिया गया। संगठन द्वारा पुर्णिमा को अवकाश का निर्णय लिया गया। जिसे सर्वसम्मिति सें स्वीकार कर लिया गया। रेडिमेट संगठन के राजेश नागौरी, प्रकाश डुंगरवाल ने भी अपने विचार रख वस्त्र व्यापार संघ को सहयोग करने का संकल्प लिया। इस दौरान नारायण बंसल, हरिश टेलर , विजय अग्रवाल, अरूण नरेड़ी, सुरेश बण्डी, प्रेमचन्द टिलवानी, दिनेश राठौर, राजूभाई, हकीमुद्दीन बोहरा, शब्बीर भाई बोहरा आदि मौजूद रहे।