views
छोटीसादड़ी। भँवरमाता दर्शनीय स्थल पर आयोजित होने वाले मेले को स्थगित करने व 31 जुलाई तक मन्दिर बंद रखने के सुझाव को लेकर ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। जबकि ज्ञातव्य है कि इस संबंध में जिला कलेक्टर व वीसी से मुख्यमंत्री ने पुजारियों की बैठक में पहले ही 30 जुलाई तक दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर बंद रखने का निर्णय लिया जा चुका है। जानकारी अनुसार मेवाड़ मालवा व कांठल क्षेत्र का प्रसिद्ध व प्रमुख शक्तिपीठ स्थल भंवर माता मंदिर जो कि अरावली के उप पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के साथ- साथ प्राकृतिक व सुरम्य वन क्षेत्र में स्थल होने के चलते यहां प्रतिवर्ष हजारों दर्शनार्थियों व पर्यटक आते है। ट्रस्ट द्वारा हरियाली अमावस्या पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष देश मे चल रही महामारी के चलते स्थगित करते हुए श्री भँवरमाता दर्शनीय स्थल विकास एंव सेवा ट्रस्ट ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच 31 मई तक मन्दिर बंद रखने का सुझाव दिया है।साथ ही प्रशासन ने अभी तक इस जिले को महामारी के संक्रमण को फैलने से नियंत्रण में रखा है। लेकिन हाल ही में क्षेत्र के लोगो द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझाव अनुसार मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस रखने के नियमो की पालना नही कर रहे है।