4956
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के सेमरथली विद्यालय में पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मीनारायण तेली द्वारा दो हजार रुपए के पौधे उपलब्ध कराकर बुधवार को पौधरोपण किया गया। लक्ष्मीनारायण तेली की पत्नी कल्पना चौहान जो कि इसी विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा अन्य ओर कोई सरकारी विद्यालय में पौधारोपण करना चाहे तो उनसे संपर्क कर सकता है, वो पौधे उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। विद्यालय परिसर में पारस मल जैन, सुनील बबोरिया, मनोज शर्मा, सीमा सग्गी, चंदा यादव, निर्मला पाटीदार, सुधा पारीक, लक्ष्मीनारायण शर्मा, दीपशिखा शर्मा, दुर्गा जोशी, कृष्णा माली, जगदीश धाकड़ सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर पौधे लगाए।