views
छोटीसादड़ी। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के जीआरपी पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित स्थाई वारंटी जो कि चोरी कर हत्या करने, चंदन तस्करी, नकबजनी, लड़ाई झगड़े जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी अशोक कुमार मीणा, डिप्टी परबत सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर सालेड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र रामजी मीणा को पुलिस ने डिटेन किया है।गिरफ्तार आरोपी के ऊपर रात्रि के समय घर में घुसकर चोरी कर हत्या करने, चंदन तस्करी, नकबजनी चोरी लड़ाई झगड़े जैसे चार संगीन मामले दर्ज होकर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा वारंटी पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गठित टीम में सीआई रविंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल महिपाल सिंह और सुरेशचंद जाट शामिल थे। छोटीसादड़ी पुलिस द्वारा लगातार पड़ोसी राज्यों एवं राज्य के अन्य जिलों में अपराध करके थाना क्षेत्र में छिपे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।