views
छोटीसादड़ी। धोलापानी क्षेत्र में मंगलवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी धोलापानी पहुंचे। और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए देशभर में चल रही कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस रखने, बिना मास्क इधर-उधर नहीं घूमने, अपने घर पर भी साबुन या सेनीटाइजर का उपयोग करने आदि की जानकारी के साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को मास्क वितरण किए व गांव में दो कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर,पूर्व विधायक अशोक नवलखा, छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत,निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व सरपंच मानपुरा जागीर वरदीचंद धाकड़,भाजपा मण्डल महामंत्री दलपत कुमार मीणा, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल मीणा, मोतीलाल जणवा, पूर्व सरपंच हरलाल मीणा, भजा मीणा, उदयलाल मीणा, दिनेश टांक, हीरालाल मीणा, मांगीलाल मीणा, सुरेश टांक, रघुनाथ मीणा, धन्नालाल मीणा, राया मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।