views
ग्राम पंचायत बामनेरा के पोयना गांव का मामला
भूतपूर्व सरपंच ने पत्रकार को को किया अपमानित
सीधाा सवाल।सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामनेरा के पोयना गांव में आवारा पशुओं के झुंड में दो सांडों के बीच लड़ाई होने से घायल सांड की प्रशासन को सूचना देने पर भूतपूर्व सरपंच एवं गौशाला संचालन बालकृष्ण त्रिवेदी का रोब। घायल बैल की तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत को सूचना देने पर गौशाला संचालन एवं भूतपूर्व सरपंच त्रिवेदी द्वारा पत्रकार पुखराज कुमावत को अपमानित शब्दों से अपमानित कर मारने की दी धमकी।क्या मामले की सूचना देना अधिकारियों को गुनाह है। ऐसे घायल अवस्था में बिना खाए पिए तेज धूप में एक खेत बेल पड़ा है। एक घायल बेल पर लोग कर रहे हैं राजनीतिक अधिकारियों को बताने पर पत्रकार को दी जा रही है धमकी । मामला सुमेरपुर के पोयणा गांव का।
-तहसीलदार के निर्देश की अहवेलना
देर रात तक घायल बैल को तहसीलदार के निर्देश पर ग्रामीणों ने गौशाला में पहुंचाने का प्रयास किया।लेकिन गौशाला संचालन के मना करने पर अभी तक खेत में पड़ा घायल बेल। इसके अलावा भी सूचना उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार आज सवेरे जानकारी दी गई एवं ग्राम विकास अधिकारी निंबाराम, सरपंच रमणीक त्रिवेदी को रात में दी गई। घायल सांड का डॉ निराला के निर्देशन में मनोहर सिंह के नेतृत्व में रात से लेकर अब तक इलाज जारी है।