views
छोटीसादड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा छोटीसादड़ी के नेतृत्व में एसडीएम के नाम तहसीलदार सुंदरलाल कटारा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि ग्रीष्मावकाश में कोरोना वायरस कोविड-19 में जिन शिक्षक साथियों ने ड्यूटीया की है उनको राजस्थान सेवा नियम 92 के तहत उपार्जित अवकाश देय हो। जिले के अन्य सभी ब्लॉक में पीएल के आदेश जारी हो चुके हैं। जबकि छोटीसादड़ी में अभी तक बकाया चल रहे हैं। अतिशीघ्र उपार्जित अवकाश के आदेश जारी करवाने की मांग की है। साथ ही सीबीईओ को शिक्षक संघ ने 2018 में नियुक्त शिक्षकों का 2 वर्ष प्रोबेशन काल पूर्ण होने पर स्थायीकरण की मांग की एवं हाल ही में नियुक्त शारीरिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण एवं ब्लॉक छोटीसादड़ी के जितने भी शिक्षक-शिक्षिकाएं है उनका उपार्जित अवकाश दर्ज कर सेवा पुस्तिका का संधारण अभी तक संधारित करने की मांग की गई। सीबीईओ से मांग की है कि यह कार्य प्रत्येक पीईओ मुख्यालय पर शिविर लगाकर अति शीघ्र संपादित करने की मांग की गई। इस दौरान शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, जिला सभा ध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा जिला प्रतिनिधि प्रहलाद सुथार उपाध्यक्ष हरलाल मीणा टीकाराम मीणा धर्मापुरी गणेश लाल मीणा राकेश मीणा आदि मौजूद रहे।