views
छोटीसादड़ी। मध्यप्रदेश के गुना में 14 जुलाई को पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारियों ने एक दंपति की खड़ी फसल को पुलिस द्वारा नष्ट कर दंपति को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने के बाद दंपती द्वारा जहर खाने के मामले में शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देश की आजादी के 73 सालों के बाद भी दलितों पर इस प्रकार के अत्याचार की घटनाएं हो रही है,जो दलितों के प्रति केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार की असंवेदनहीनता दर्शाती है। इस घटना के बाद बच्चे रोते बिलखते रहे थे। और इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया था जो पुलिस व सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने इस घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान मेघवाल समाज अध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल,प्रहलाद मेघवाल, मीणा समाज अध्यक्ष उदय लाल मीणा,देवीलाल मेघवाल,देवी लाल मीणा, राहुल मेघवाल राधेश्याम प्रह्लाद आदि मौजूद रहे।