प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए 20 से 30 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन
views
छोटीसादड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य में इस साल शुरू किए गए अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होकर और 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। दरअसल, प्रतापगढ जिले के छोटीसादड़ी में भवँरमाता मार्ग पर दांता भैरवमंदिर के पास स्थित राउप्रावि विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में परिवर्तित किया। अंग्रेजी माध्यम के राजकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इन स्कूलों में पहली से पांचवी कक्षा तक प्रत्येक के कक्षा के लिए 30 जबकि पांचवी से आठवीं तक प्रत्येक कक्षा के लिए 35 विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है। नए शैक्षणिक सत्र में पहली से आठवीं तक पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन मिलने पर लॉटरी निकाल कर प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल में पूर्व से अध्ययनरत आठवीं तक के विद्यार्थियों से पूछा जाएगा कि वो अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना चाहते हैं या नहीं। अगर कोई विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में नहीं पढ़ना चाहेगा तो उसे नजदीकी सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाया जाएगा।प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि आवेदन के बाद 31 जुलाई को स्कूलों को अपने नोटिस बोर्ड पर मिले आवेदनों की सूचना चस्पा करनी होगी। 2 अगस्त को प्रवेश लॉटरी निकाली जाएगी। स्कूलों को 4 अगस्त को नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी। स्कूल में 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।