4515
views
views
छोटीसादड़ी। निंबाहेड़ा रोड स्थित न्यू श्री सांवलिया होटल पर उपखंड पत्रकार संघ के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पत्रकारों की वर्तमान स्थिति को लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में पत्रकार पारस जणवा के साथ हुए जानलेवा हमले की घटना की निंदा करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की गई। वही, बैठक में उपखंड पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाशचंद शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, ललित औदीच्य, रोहित शर्मा, पारस जणवा, शैलेंद्र सिंह यादव, ललित जोशी, कमलेश पाटीदार, किशन जणवा,रोहित रेगर, समकित वया, मुकेश मेघवाल, प्रहलाद जणवा, रमेश टांक सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे।