views
गाँव के युवाओं ने लिया एक एक पेड़ लगाने का संकल्प
सीधा सवाल।माण्डवाडा देव। अभी मानसून बारिश के मौसम में युवाओ, ग्रामवासियो एवं प्रवासियों को मुम्बई के कवि रोहिड़ा निवासी दिनेश्वर माली पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ प्रेरणा अभियान के तहत युवाओ को एक व्यक्ति एक पेड़ के मिशन को ध्यान में रखकर सभी युवा एक एक पेड़ लगाकर देखरेख रखरखाव संरक्षण करके उसे बड़ा करने का संकल्प ले रहे है। इसी अभियान के तहत माण्डवाडा देव में पौधे लगाए गए जिसमे समाजसेवक कानाराम जी माली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहाँ कि हर युवा को एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा में योगदान देना है। मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आयोजित किए प्रेरणा अभियान में गाँव के करीब 31 युवाओ ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया। गाँव की चौपाल पर गोगाजी के मंदिर के वहा पर पौधरोपण किया गया। युवा इस प्रेरणा अभियान से प्रेरित हुए और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। ज्ञात रहे कवि दिनेश्वर माली कि गाँव गांव के युवाओ को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इस जागरुकता अभियान से युवा लगातार जुड़ रहे है और प्रेरित भी हो रहे है। इस अभियान के तहत रोहिड़ा की शमशान भूमि, सोमनाथ महादेव तालाब की पाल, शनिधाम मंदिर रोहिड़ा के साथ सनवाडा में तालाब में पौधे लगाकर युवाओ ग्रामवासियो को प्रेरित किया गया। प्रेरणा अभियान में अमृत माली के साथ अन्य युवाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी का आभार व्यक्त किया।