views
छोटीसादड़ी। महिला एवं बाल विकास विभाग छोटीसादड़ी में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ब्लॉक अभिसरण समिति की त्रैमासिक बैठक पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पोषण से संबंधित कुपोषित बच्चे,बौनापन, नाटापन एवं ठीगनापन में कमी का नाम मुख्य उद्देश्य रहा। पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले मासिक सामुदायिक कार्यक्रमों सुपोषण दिवस अन्नप्राशन, गर्भावस्था परामर्श दिवस, प्रवेशोत्सव एवं जन स्वास्थ्य संदेश दिवस आदि कार्यक्रम मनाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज में जागृत करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इन त्रैमासिक बैठकों का उद्देश्य खंड प्रशासन को विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग के बीच समन्वय स्थापित करने को कहा। बैठक में ब्लाक विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमुद माथुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता, जलदाय विभाग के गौतम कुमार, महिला एवं बाल विकास से एनटीटी रवि शर्मा,ब्लॉक समन्वयक सुरेशचंद मेघवाल, ब्लॉक सहायक समन्वयक भारत भूषण शर्मा आदि मौजूद रहे।