views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि चालू सत्र में कला स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 28 जुलाई से शुरू होंगे। जो कि विद्यार्थी द्वारा ई-मित्र पर जाकर संपूर्ण दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरते समय विद्यार्थी पूर्ण जानकारी एवं व्यवस्थित रूप से अपना आवेदन भरे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन सोमवार 17 अगस्त को किया जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है तथा प्रवेश प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन मंगलवार 25 अगस्त को किया जाएगा। साथ ही श्रेणी वार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि विभाग के अनुसार 26 अगस्त निर्धारित की गई है। निदेशालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार विद्यार्थी कोरोना महामारी से बचाव का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करें तथा हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।