6048
views
views
छोटीसादड़ी। शनिवार को शांतिनाथ जैन मंदिर में जैन समाज के 22वें तीर्थंकर बाल ब्रहमचारी नेमिनाथ भगवान के जनकल्याण के पावन अवसर पर प्रातः कालीन शुभ वेला में विभिन्न द्रव्यों के साथ जिसमे नदियो, पंचाम्रत, सुगंधित द्रव्यो, से विशिष्ट मंत्रोचार के साथ क्षेत्र में अच्छी वर्षा, कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। चैत्यवंदन व स्तुति कर खुशाली की कामना की गई। इस दौरान हेमन्त नागोरी, नमन वया, जिग्नेश भाई आदि मौजूद रहे।