7980
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के लबाना खेड़ा गांव में विराजित और प्रकृति परिवेश जंगल में बसे चंद्रिया की कुई पर चंद्रेश्वर महादेव के यहां पर श्रावण मास के चौथे सोमवार के दिन आसपास के ग्रामीणों एवं किसानो ने हवन आहुतियां देकर अभिषेक किया गया। इस दौरान किसानो द्वारा पौधे भी लगाए गए और किसानों ने इंद्रदेव से बारिश की कामना की। इस दौरान राजाराम यादव, नारायणलाल जटिया, मांगीलाल प्रजापत, बाबूलाल जटिया, दशरथ जटिया, प्रकाश यादव, अर्जुन लाल माली, शोभालाल अहीर, भंवरलाल रावत, लक्ष्मणलाल रावत, रमेश जटिया, चेनाराम रेगर, दुलीचंद रावत, गुलाब रावत, नारूलाल भील, बाबूलाल भील, कालूलाल जटिया आदि मौजूद थे।