views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात गंभीर होते जा रहे हैं पिछले 3 दिनों में 86 रोगी इस संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ इंद्रजीत सिंह ने रोगियों में संक्रमण की पुष्टि की है। जिला मुख्यालय के क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण फैलता दिख रहा है। मुख्यालय के गांधीनगर देहली गेट सेती कुंभा नगर सहित उपनगरीय क्षेत्रों में संक्रमित रोगी सामने आए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी कवायद कर रहा है जिला कलेक्टर केके शर्मा आपदा प्रबंधन और संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल रेंडम सेंपलिंग और जांचों की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं संक्रमण सामने आने के बाद उन्हें चिकित्सा मुहैया कराने में चिकित्सा विभाग की टीम और रैपिड रिस्पांस टीम तेजी से कार्य कर रही है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार कर करुणा संबंधित बचाव के उपायों के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही पुलिस भी सख्ती अपनाते हुए मास्क नहीं लगाने और नियमों के उल्लंघन को लेकर दंडात्मक कार्रवाई भी कर रही है रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्थाएं कर भीड़ इकट्ठा होने से रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है लोगों से भी अपील की जा रही है कि सुरक्षा संसाधनों का उपयोग कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।