views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बसेड़ा गांव में कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने कोरोना पॉजिटिव की पृष्टि की है।इसके बाद चिकित्सा टीम गांव पहुंची तथा मरीज को कोविड सेंटर में भर्ती कराया है। बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने बताया कि बसेड़ा गांव निवासी देवीलाल पुत्र कन्हैयालाल नाई अचलपुरा गांव में कटिंग की दुकान चलाता था। दुकान पर देवीलाल रोजाना आता जाता रहता था। वहां विभाग द्वारा तीन दिन पहले भेजी गई सेम्पलिंग रिपोट आज पॉजिटिव पायी गई। युवक की कोरोना पॉजिटिव और आने के बाद चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया है। बीसीएमओ माथुर ने बताया कि युवक के घर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची थी तथा उनको अग्रिम उपचार के लिए कोविड सेंटर प्रतापगढ़ भेजा गया है। वहीं डॉ कुमुद माथुर एवं ग्राम पंचायत सचिव सुरेशचंद्र मेघवाल ने युवक के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सूचना मांगी है।